नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर भारत और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। BCCI ने ACC के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को ईमेल भेजकर ट्रॉफी जल्द भारत को सौंपने की मांग की है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक कार्यक्रम में बताया कि यदि नकवी जवाब नहीं देते या नकारात्मक रुख अपनाते हैं, तो मामला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाया जाएगा।
भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी, लेकिन आतंकवादी हमले के विरोध में उन्होंने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी को लेकर दुबई चले गए और ACC ऑफिस में ट्रॉफी छोड़ दी। नकवी का कहना है कि बिना उनकी अनुमति के कोई ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा सकता और अगर भारतीय कप्तान चाहें तो खुद जाकर ट्रॉफी ले सकते हैं।
ट्रॉफी विवाद के दौरान नकवी मंच पर ट्रॉफी लेकर पहुंचे थे, लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। BCCI ने ACC की बैठक में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। नकवी ने बाद में कहा कि वह बिना भूमिका के वहां “कार्टून” की तरह खड़े थे।