नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के लिए कल रवाना होंगे। इस दौरान वह वहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगले महीने की भारत यात्रा से पहले रक्षा सहयोग से जुड़ी पहल करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि पर्रिकर कल ढाका में राष्ट्रपति अब्दुल हमीद के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वह प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार से भी बातचीत करेंगे। बांग्लादेश की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय रक्षा मंत्री होंगे।
एक दिसंबर को वह सेना, वायु सेना और नौसेना के उप प्रमुखों एवं तटरक्षक बल के प्रमुख के साथ चटगांव स्थित सैन्य अकादमी जाएंगे और हसीना से मिलेंगे, जिनके पास रक्षा मामलों का मंत्रालय भी है।
रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने और एक रक्षा सहयोग समझौता तैयार करने पर ध्यान दिया जायेगा, जिस पर हसीना के 17 दिसंबर को यहां की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर करने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि वास्तव में पर्रिकर को इस महीने की शुरआत में बांग्लादेश जाना था लेकिन यह यात्रा विलंबित हो गयी।
अधिकारियों ने इस बात को खारिज कर दिया कि यात्रा का बांग्लादेश को चीन द्वारा दो पनडुब्बी बेचे जाने से कोई संबंध है।