पटना
नोटबंदी को पीएम मोदी का साहसिक फैसला बताने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसे लागू करने के तरीके को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है लेकिन इसे जिस तरह लागू किया गया, उसमें कई खामियां हैं। बिहार के सीएम ने कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई को उनका पूरा समर्थन है। नीतीश ने उन कयासबाजियों पर विराम लगाने की भी कोशिश की जिनमें कहा जा रहा है कि वह एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। नीतीश ने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की अटकलों को भी खारिज किया है। नीतीश ने कहा कि केंद्र को अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की भी मांग की है। गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर करीब पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है, लेकिन पीएम मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले नीतीश कुमार इस मुद्दे पर खुलकर सरकार के साथ हैं।
Previous Articleऐश्वर्या राय के साथ अनुष्का शर्मा ने क्यों बंद कर दी बातचीत!
Next Article CJI ठाकुर बोले- हाईकोर्ट के 500 जजों के पद खाली
Related Posts
Add A Comment