नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है और अमान्य हो चुके 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों को बैंक में जमा कराने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2016 से आगे बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज राज्यसभा को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि 100 रूपये के नोटों का परिचालन पहले ही बढ़ा दिया गया है। मेघवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरत पूरी करने के लिए बैंकों को 100 रूपये या उससे कम मूल्यवर्ग के नोटों की आपूर्ति करने को कहा गया है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आठ नवंबर 2016 की स्थिति के अनुसार, 500 रूपये के 1716.50 करोड़ नोट तथा 1000 रूपये के 685.80 करोड़ नोट परिचालन में थे। जनता की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था का ब्यौरा वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मेघवाल ने बताया कि अमान्य हो चुके 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों को बैंक में जमा कराने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2016 से आगे बढ़ाने पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है।