बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के दो हफ्तों के भीतर ही इस फिल्म ने दुनियाभर में 702 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज अभी भी बरकरार है।
सैकनिल्क (Sacnilk) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 14वें दिन 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 460.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। विदेशी बाजारों (Overseas) में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। ‘धुरंधर’ की यह सफलता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि इसमें रणवीर और अक्षय की जुगलबंदी को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा है।
अब फिल्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सीरीज ‘अवतार: फायर एंड एश’ (Avatar 3) के रूप में सामने आई है। जेम्स कैमरून की इस फिल्म के रिलीज होने से ‘धुरंधर’ के स्क्रीन काउंट और कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि, भारतीय दर्शकों में ‘धुरंधर’ को लेकर जिस तरह का इमोशनल जुड़ाव देखा जा रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि यह फिल्म अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेगी। आने वाला वीकेंड तय करेगा कि फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं।

