मुंबई: शेयर बाजारांे में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सकारात्मक वैश्विक संकेतांे के बीच घरेलू संस्थानांे की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांे वाला सेंसेक्स 26,101.33 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 26,130.49 अंक के दिन के उच्चस्तर पर गया। व्यापक आधार पर मूल्यवर्धन वाली लिवाली तथा घरेलू संस्थागत निवेशकांे की खरीदारी से सेंसेक्स में बढ़त दर्ज हुई।
हालांकि, मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से एक बार सेंसेक्स नकारात्मक दायरे में आया और 25,877.16 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया। अंत में सेंसेक्स 91.03 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,051.81 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी 31 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त से 8,033.30 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,055.20 से 7,973.10 अंक के दायरे में रहा।
कल भी सेंसेक्स 195.64 अंक चढ़ा था।