आयरलैंड: 2712 करोड़ की संपत्ति के मालिक बॉक्सर फ्लायड मेवेदर ने पिछले साल सदी की सबसे महंगी फाइट जीती थी। 2000 करोड़ रुपये की इस फाइट में उन्होंने फिलीपींस के मैनी पैकियाओ को चित किया था। इसके बाद उन्होंने एक फाइट और जीती। फिर रिंग से संन्यास ले लिया। पर अब उन्हें एक बार फिर चुनौती मिली है। आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैक्ग्रेगोर ने उन्हें चैलेंज किया है।
अगर मेवेदर ये फाइट लड़ते हैं तो विनिंग अमाउंट 678 करोड़ रुपये होगा। यह उनके कॅरियर की दूसरी सबसे महंगी फाइट होगी। चैलेंज करने वाले मैक्ग्रेगोर एकमात्र मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं, जिनके नाम यूएफसी में दो वेट ग्रुप में चैंपियन बनने का रिकॉर्ड है। वहीं, मेवेदर तो अपने कॅरियर में एक भी मैच नहीं हारे हैं। उनके नाम 49-0 का रिकॉर्ड है।