जम्मू: जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में आतंकी हमले के बाद बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस करके बताया है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अबतक 15 पाकिस्तानी रेंजर और 10 आतंकी मारे जा चुके हैं.
केके शर्मा ने बताया है कि हमने अपने सुरक्षाबलों को आधुनिक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं. सांबा सेक्टर में कल हुई घुसपैठ पर उन्होंने कहा कि सांभा में एक छोटी सुरंग के जरिए घुसपैठ हुई थी. लेकिन ऐसी सुरंगों का पता लगाने के लिए हमारे पास कोई तकनीक नहीं है.
नगरोटा में सेना के शिविर में छुपे किसी भी आतंकवादी की तलाश के लिए आज अभियान शुरू किया गया है. बता दें कि नगरोटा में आतंकी हमले में सेना के सात जवान शहीद हो गए थे. सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के आज स्थिति की समीक्षा करने के लिए नगरोटा कोर के मुख्यालय आने की संभावना है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह शिविर में तलाश अभियान फिर से शुरू किया गया. ’’ उन्होंने बताया, ‘‘इलाके में कोई अन्य आतंकवादी तो नहीं छिपा है यह देखने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. हम कोई जोखिम नहीं ले सकते .’’
जम्मू में कल दो आतंकी हमले हुए थे जिसमें मेजर रैंक के दो अधिकारियों सहित सात सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे और बीएसएफ के एक डीआईजी सहित आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गये थे. अलग-अलग मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था. इस हमले में दो अधिकारी सहित सेना के सात जवान शहीद हो गये और मुठभेड़ में तीन आतंकवादी भी मारे गये. यहां पर बंधक जैसे हालात पैदा हो गये थे जिसमें 12 जवान, दो महिलाएं और दो बच्चों घिर गये थे. इन सभी लोगों को बचा लिया गया.