मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 44 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,394.01 अंक पर बंद हुआ। कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी।
कारोबारियों के अनुसार सरकार ने कल कालाधन रखने वालों को पाक साफ होने का एक मौका देने की घोषणा की जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों वाला सूचकांक 43.84 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,394.01 अंक पर बंद हुआ। 11 नवंबर के बाद यह सूचकांक का उच्च स्तर है। उस समय यह 26,818.82 अंक पर बंद हुआ था।
कारोबार के दौरान यह 26,587.07 तथा 26,354.66 अंक के दायरे में रहा। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 490 अंक मजबूत हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.25 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,142.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,197.35 से 8,128.70 अंक के दायरे में रहा।
सरकार ने 30 दिसंबर तक अघोषित नकदी की स्वेच्छा से घोषणा पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है। ऐसा नहीं करने पर पकड़े जाने की स्थिति में 85 प्रतिशत शुल्क देना होगा।