लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के कदम को जल्दबाजी में नहीं बल्कि सोची समझी रणनीति के तहत उठाया गया फैसला करार देते हुए आज कहा कि देश और दुनिया के अर्थशास्त्री इस साहसिक कदम की सराहना कर रहे हैं। इस फैसले से राजनीति से भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद मिलेगी। राजनाथ ने यहां इंडियन कामर्स एसोसिएशन के 69वें वार्षिक सम्मेलन में कहा, ‘‘हाल ही में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का निर्णय लिया गया। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए चौंकाने वाला कदम सरकार ने उठाया है। इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई कम होगी।’’
राजनाथ बोले, ‘‘लोगों ने कहा कि जल्दबाजी की। और समय देना चाहिए था। मैं कहना चाहता हूं कि कोई जल्दबाजी नहीं की गयी। ये फैसला सोचा समझा है। बहुत दूर की सोचकर ये फैसला किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि किसी भी अर्थशास्त्री को पूछिये तो वह इस फैसले का स्वागत करेगा। देश और दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने इस साहसिक कदम की सराहना की है। इससे राजनीति ही नहीं बल्कि शासन और प्रशासन का भ्रष्टाचार कम होगा। इस कदम से भारत की राजनीति में बहुत हद तक शुचिता और पवित्रता आएगी।
राजनाथ ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही काले धन को लेकर हमने प्रहार शुरू कर दिया और विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया। बेनामी सपत्तियां और गलत तरीके से होने वाले लेनदेन को रोकने के प्रभावी कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास गलत कमाई का काला धन पडा है तो इससे समानान्तर अर्थव्यवस्था चलती है। इसका खामियाजा ईमानदार और गरीब को भुगतना पड़ता है। राजनाथ ने कहा कि सरकार के कदम से काली कमाई करने वाले दिवालिया जरूर हो गये होंगे। यह एक आवश्यक कदम था और देशहित में भी। इससे आय की असमानता और आर्थिक असमानता दूर करने में मदद मिलेगी। ये असमानता कितनी कम होगी, ये दावा तो नहीं किया जा सकता लेकिन किसी ना किसी हद तक तो कम अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि जब चुनाव होते हैं तो पैसे पानी की तरह बहाये जाते हैं। वोट हासिल करने के लिए पैसे दिये जाते हैं। राजनीति में भ्रष्टाचार कैसे रूके, ये भी हमारी सरकार की चिन्ता रही है। केवल सरकार नहीं बल्कि समाज बनाने के लिए राजनीति करनी चाहिए। राजनाथ ने कहा कि आज की विडम्बना है कि ‘राजनीति’ शब्द अपना अर्थ और भाव खो चुका है। देश के सामने राजनीति शब्द के खोये अर्थ एवं भाव को फिर से स्थापित करना चुनौती है और इसे स्थापित करने का सिलसिला हमने प्रारंभ किया है।