नयी दिल्ली:  ताइवानी हैंडसेट कंपनी एचटीसी ने दो नये स्मार्टफोन डिजायर 10 प्रो व एचटीसी 10 इवो आज भारतीय बाजार में पेश किए। इनमें डिजायर 10 प्रो की कीमत 26,940 रुपये है और यह 15 दिसंबर से बाजार में उपलब्ध होगा।

वहीं कंपनी ने एचटीसी 10 इवो की कीमत का खुलासा नहीं किया है।डिजायर 10 प्रो में 20 एमपी का कैमरा, 3000 एमएएच, 5.5 ईंच की फुल एचडी स्क्रीन, 4जीबी रैम, 64 जीबी मैमोरी व एचटीसी बूमसाउंड जैसे फीचर हैं।

वहीं एचटीसी 10 इवो में 3जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 16एमपी कैमरा व 3200 एमएएच की बैटरी है।कंपनी के ब्रांड अंबेस्डर अभिनेता जान अब्राहम ये फोन पेश किए।

इस अवसर पर एचटीसी साउथ एशिया के अध्यक्ष फैसल सिद्दिकी ने कहा कि एचटीसी ने भारत में अपने परिचालन के 10 साल पूरे कर लिए हैं और वह यहां लंबे समय के लिए है। कंपनी के लिए भारत महत्वपूर्ण बाजार है और उसने यहां बड़ा निवेश किया है।

फैसल ने कहा कि नये स्मार्टफोन की पेशकश भारतीय बाजार व ग्राहकों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version