गाजीपुर: नोटों को अमान्य करने के अपने फैसले को गरीबों का समर्थक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टों की रातों की नींद उड़ गयी है और गरीब आदमी चैन की नींद सो रहा है ।

मोदी ने यहां भाजपा की परिवर्तन यात्रा में कहा, ‘‘ विमुद्रीकरण के बाद गरीब आदमी चैन की नींद सो रहा है जबकि अमीर नींद की गोलियों के लिए चक्कर काट रहा है ।’’ गरीबों के समक्ष आ रही समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आम आदमी को पेश आ रही समस्याओं को वह बेहतर समझते हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘ आप : कांग्रेस : बयान जारी करते हैं । मैं गरीबों की नब्ज समझता हूं।’’ विपक्ष को फटकार लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ विमुद्रीकरण के बाद कुछ राजनीतिक पार्टियां परेशान हैं… उन्हें नोटों की मालाएं पहनने की आदत थी… अब उनके पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि 500 और 1000 के नोटों को रद्दी की टोकरी में डाला दें । ’’ मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ कुछ लोगों के चेहरों पर मुस्कान है । वे यहां तक कहते हैं कि मोदीजी आपने एक अच्छा काम किया है । लेकिन वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे फैसले का विरोध करने को उकसाते हैं ।’’ उनका परोक्ष इशारा बसपा, सपा और आप की तरफ था जिन्होंने इस कदम की आलोचना की है ।

मोदी ने कहा कि इस कदम से बहुत शक्तिशाली लोगों पर असर पड़ेगा लेकिन वह गरीबों की खातिर लड़ने के लिए तैयार हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जिन लोगों के पास भारी पैसा है वे बड़े ताकतवर लोग हैं लेकिन मैंने यह लड़ाई गरीब के लिए छेड़ी है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version