मुंबई:  पिछले साल की उप विजेता कैग :दिल्ली: समेत 12 शीर्ष टीमें 28 नवंबर से सात दिसंबर के बीच यहां होने वाले 51वें अखिल भारतीय बाम्बे गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी।

टूर्नामेंट की चमक पिछले साल के विजेता भारत पेट्रोलियम :बीपीसीएल: के हटने से कुछ कम हो गयी है।

मुंबई हाकी संघ लिमिटेड :एमएचएएल: हाकी इंडिया के अधीन इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है और एमएचएएल के अध्यक्ष मंगा सिंह बख्शी ने कहा कि बीपीसीएल ने इसलिये हटने का फैसला किया क्योंकि उनके ज्यादातर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं।

बख्शी ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम के साथ हैं जो आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चार देशों के टूर्नामेंट में भाग ले रही है और कई भारतीय जूनियर टीम के साथ हैं जो अगले महीने लखनउ में होने वाले जूनियर विश्व कप में भाग लेगी। ’’ 12 टीमों को तीन तीन के चार ग्रुप में विभाजित किया जायेगा। प्रत्येक पूल में शीर्ष दो टीमें नाकआउट क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी जो तीन और चार दिसंबर को जबकि सेमीफाइनल छह दिसंबर को खेला जायेगा जिसके अगले दिन फाइनल होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version