नयी दिल्ली:  पांच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के मौजूदा नोटों को सरकार द्वारा गत मध्यरात्रि से अवैध घोषित किये जाने के बाद गुरुवार से बैंक खुलने पर इन्हें बदलने के लिए लोगों की अपेक्षित भारी भीड़ तथा मान्य नकदी की उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुये शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे।

आम तौर पर रविवार और दूसरे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है लेकिन रिजर्व बैंक ने आज एक अधिसूचना में कहा `बैंकिंग लेनदेन की लोगों की अपेक्षित भारी मांग के मद्देनजर शनिवार 12 नवंबर तथा रविवार 13 नवंबर को आम लोगों के लेनदेन के लिए बैंक में किसी नियमित कार्यदिवस की तरह काम होगा। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है।

बैंकों ने अपने स्तर भी खास इंतजाम किये हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 10 और 11 नवंबर पर उसकी सभी शाखाएं शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा 12, 13 तथा 14 नवंबर को भी बैंक खुला रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version