नई दिल्ली: विमुद्रीकरण वापस लेने से वित्त मंत्री अरुण जेटली के इनकार के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि मोदी सरकार लोगों के साथ अपना ‘‘संपर्क खो’’ चुकी है और विमुद्रीकरण के उसके फैसले से ‘‘असंवेदनशीलता’’ की बू आती है। केजरीवाल ने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘मैं बहुत दुखी हूं कि वित्तमंत्री ने नोटबंदी की समीक्षा करने और उसकी वापसी पर विचार करने से सीधे मना कर दिया। लोगों से मोदी सरकार का संपर्क टूट गया है और वह बहुत असंवेदनशील बन गई है।’’

केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मांग की थी कि एक हजार और पांच सौ रूपये के नोटों का विमुद्रीकरण तीन दिन के अंदर वापस लिया जाए। आप प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भक्तों’ (अंधसमर्थकों के लिए मोटे तौर पर इस्तेमाल होने वाली शब्दावली) पर भी आक्रमण किया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी भक्त सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। वे मोदी मोदी के नारे लगा कर डराते हैं। उनसे डरिए मत। उन्हें पलट कर जवाब दीजिए। और चुप करा दीजिए।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version