वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 90 मिनट तक चली बैठक के बाद ‘‘नए विश्वास’’ के साथ बाहर आए। उसने कहा कि वार्ता के दौरान इस बात को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि अगले प्रशासन को सत्ता हस्तांतरण में कोई दिक्कत न आए। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ओबामा प्रभावी एवं बिना किसी बाधा के सत्ता हस्तांतरण को लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की ओर से जताई गई प्रतिबद्धता के प्रति नए भरोसे के साथ बैठक से बाहर आए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा व्यक्त की गई समान प्रतिबद्धता को सुनकर राष्ट्रपति प्रसन्न हुए।’’ 90 मिनट की बैठक में ओबामा ने ट्रंप को घरेलू एवं विदेश नीति के मामलों पर संक्षिप्त जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने यूनान, जर्मनी की यात्राओं एवं पेरू में एपीईसी शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को उन कुछ मामलों के बारे में जानकारी दी जिन पर यात्रा के दौरान हमारे सहयोगियों, साझेदारों एवं विश्व के अन्य नेताओं के साथ बैठक में बात हो सकती है।’’
अर्नेस्ट ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकतर समय व्हाइट हाउस के कार्यों के प्रबंधन एवं कर्मियों की उचित भर्ती पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं कर्मियों की भर्ती संबंधी रणनीति को लेकर रुचि एवं समझ का संकेत दिया और राष्ट्रपति ओबामा ने आठ साल के अपने कार्यकाल में इस पर विस्तार से विचार किया है।’’ अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा के निर्देश पर इस प्रशासन ने इस पल और इस बैठक के लिए बहुत तैयारी की है। यह नि:संदेह एक महत्वपूर्ण शुरूआती कदम था कि राष्ट्रपति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ बैठकर चर्चा करें।’’
प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रचार मुहिम में ओबामा एवं ट्रंप ने एक दूसरे के खिलाफ जो बयानबाजी की, उसका असर बैठक पर दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ओवल कार्यालय में राष्ट्रपति पद के चुनाव की बहस का माहौल फिर से पैदा नहीं किया। उन्होंने अमेरिकी लोगों का काम करने, उनकी संस्थागत जिम्मेदारियों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया और राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए इसका अर्थ इस बात की नींव तैयार करना है कि आगामी राष्ट्रपति नई ऊर्जा के साथ काम को आगे बढ़ा सकें।’’ प्रवक्ता ने कहा कि ओबामा को उम्मीद है कि आगामी राष्ट्रपति अपनी स्वयं की प्राथमिकताएं तय करेंगे और उसी के अनुसार उनके लिए काम करेंगे।