वाशिंगटन:  अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले साल व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने की संभावनाओं से इनकार कर दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी अपने लिए ऐसे अध्यक्ष की तलाश कर रही है जिसका कद एवं स्थिति इतनी मजबूत हो कि वह पार्टी को चुनावी हार से उबारने में उसका नेतृत्व कर सके। ऐसे में पार्टी के भीतर कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए बाइडेन को उचित व्यक्ति बता रहे है।

इस बीच, बाइडेन की प्रवक्ता केट बेडिंगफील्ड ने कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति की डीएनसी के अध्यक्ष पद में रुचि नहीं है लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी को आगे बढ़ाने की दिशा में मदद करने में वह शामिल रहेंगे।’’ डेमोक्रेटिक पार्टी 2016 में मिली हार के बाद अगले साल की शुरूआत में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करेगी। लंबे समय से अध्यक्ष रही डेबी वास्सरमैन शुल्त्ज ने दबाव के कारण डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के दौरान इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अंतरिम अध्यक्ष चुनी गईं डेना ब्राजीले भी दबाव में है। दरअसल चोरी हुए ईमेलों में दिखाया गया था कि डेना ने हिलेरी क्लिंटन के सहयोगियों से मुहिम मंचों में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों के बारे में बात की थी। पूर्व डीएनसी अध्यक्ष एड रेंडेल ने मंगलवार को सीएनबीसी से कहा था कि जो बाइडेन पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उचित व्यक्ति साबित हो सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version