मुंबई: बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। सेंसेक्स 514 अंक टूटकर करीब छह माह के निचले स्तर 26,305 अंक पर आ गया। निफ्टी भी टूटकर 8,200 अंक के स्तर से नीचे पहुंच गया। डालर में मजबूती आने और अमेरिका में प्रतिफल बढ़ने के बीच विदेशी मुद्रा का बाह्य प्रवाह बढ़ने की चिंता में बाजार में गिरावट जारी रही।
रुपया भी आज कारोबार के दौरान 57 पैसे के नुकसान से करीब पांच माह के निचले स्तर 67.82 रपये प्रति डालर पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि सरकार के पिछले सप्ताह के बड़े मूल्य के नोटों को बंद करने के फैसले तथा बड़ी कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों से कारोबारी धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,809.61 अंक पर कमजोर खुलने के बाद और नीचे आया। अंत में यह 514.19 अंक या 1.92 प्रतिशत के नुकसान से 26,304.63 अंक पर आ गया। यह 25 मई के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है।
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 698.86 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187.85 अंक या 2.26 प्रतिशत के नुकसान से 8,108.45 अंक पर आ गया। यह 27 जून के बाद इसका निचला स्तर है। उस दिन निफ्टी 8,094.70 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी 8,100 से नीचे 8,093.20 अंक तक गया। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सभी प्रमुख एशियाई मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले गिरावट आ रही है। इससे उभरते बाजारों से निकासी हो रही है। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट की यह एक प्रमुख वजह है।