काठमांडू: नेपाल के नवलपारसी जिले में एक जीप के 300 मीटर गहरे एक खड्ड में गिरने से उसमें सवार कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा कल जिले के बलूंगतर से दंडाझेरी के चराचरे जा रही जीप के काठमांडू से 170 किमी दूर एक पहाड़ी राजमार्ग पर फिसलने से हुआ।
हिमालयन टाइम्स ने जिला पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘चालक समेत तीन घायलों की हालत नाजुक है।’’ पुलिस को संदेह है कि जीप के वहां खड़े लोगों को टक्कर मारने पर हादसा हुआ, जिसके बाद जीप सड़क से 300 मीटर नीचे एक खड्ड में गिर गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।
दुर्गम क्षेत्र होने के कारण बचाव कार्य में परेशानियां आ रही हैं।
सड़क दुर्घटनाएं नेपाल में आम है और अधिकतर दुर्घटनाएं सड़कों और वाहनों के खराब रखरखाव के चलते होती हैं।