नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल शहर आज 175 वर्ष का हो गया। नागरिकों ने अपने शहर की सालगिरह सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा स्कूलों, संगठनों और व्यक्तियों से इकट्ठा किये गये दर्जनों केक को काटकर समारोहपूर्वक मनायी।

शहर के गणमान्य नागरिकों और प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्यों के अलावा स्कूल के संैकड़ों बच्चों और हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रागंण में मनाये गये समारोह में नैनीताल के जिलाधिकारी दीपक रावत ने भी हिस्सा लिया।

माना जाता है कि नैनीताल की खोज एक ब्रिटिश व्यवसायी पीटर बारेन ने 1839 में आज ही के दिन की थी।

कुछ साल पहले मारूति शाह और दीपक बिष्ट ने इस दिन शहर का जन्मदिन मनाये जाने की शुरूआत की थी और अब यह शहर का एक बहुप्रतीक्षित वाषिर्क कार्यक्रम बन गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version