पटना । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ के बाद बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन के घटक दलों में विमर्श का दौर चल रहा है। चर्चा है कि इसे लेकर राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की है। विदित हो कि आज बेंगलुरू में अमित शाह ने कहा कि वे नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काले धन के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का स्वागत करते हैं।

मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों में कई बार केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय का समर्थन कर चुके हैं। शनिवार को तो पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से नोटबंदी के अलावा बेनामी संपत्ति पर भी प्रहार करने का अनुरोध किया। नीतीश ने प्रधानमंत्री से शराबबंदी भी लागू करने को कहा। नीतीश के अनुसार केेंद्र सरकार के इस कदम से काले धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version