पटना । नोटबंदी को लेकर आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए फिर ट्वीट किया। लालू ने उन्हें ‘अंकल पोड्जर’ बताते हुए कहा कि उनकी (अंकल पोड्जर) की तरह ही मोदीजो काम शुरू करते हैं, वो बिगड़ जाता है। लालू ने लिखा है कि स्कूल के दिनों में उन्होंने अंकल पोड्जर की कहानी पढ़ी थी। लालू ने कहा कि अंकल पोड्जर ने एक फोटो टांगने के उद्देश्य से दीवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दीवार में ही छेद कर दिए। फोटो भी टेढ़ी ही टांगी। लालू ने आगे लिखा कि यह अंकल पोड्जर (पीएम मोदी) हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है। फिर भी वो आत्ममुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version