अल्जीयर्स:  अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलाजीज बुटेफ्लिका ने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के निधन पर देश में आठ दिन के शोक की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी एपीएस ने राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है, `अल्जीरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ने क्यूबा के पूर्व रष्ट्रपति और क्यूबा क्रांति के नेता फिदेल कास्त्रो के निधन पर शनिवार को आठ दिवसीय शोक की घोषणा की। यह रविवार से प्रभावी होगा।`

अब्देलाजीज ने क्यूबा के मौजूदा राष्ट्रपति राउल कास्त्रो को शोक संदेश भी भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि फिदेल कास्त्रो का निधन अल्जीरिया के लोगों के लिए एक `बड़ी क्षति` है। उन्होंने कहा कि कास्त्रो ने फ्रांसीसी कब्जे से मुक्ति पाने के लिए अल्जीरिया के मुक्ति संग्राम (1954-1962) में महत्वपूर्ण मदद दी और अल्जीरिया की स्वतंत्रता के बाद `औपनिवेशिक युद्ध से तबाह हुए देश के पुननिर्माण के लिए सहायता प्रदान की व एकजुटता दिखाई।`

अपने शोक संदेश में अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने कहा, `मैं उन्हें शांति, सम्मान एवं राष्ट्रीय संप्रभुता के मूल्यों और लोगों के आत्म-निर्णय के अधिकारों की रक्षा हेतु कोई समझौता किए बगैर संघर्ष जारी रखने के लिए सलाम करता हूं।`

बता दें कि फिदेल कास्त्रो का शुक्रवार को 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह 1959 से 1976 तक देश के प्रधानमंत्री और 1976 से 2008 तक देश के राष्ट्रपति रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version