मुंबई:  बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 259 अंक बढ़कर दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,652 पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रूख के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी रही। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,200 अंक के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 26,441.02 अंक पर खुला और एक समय 26,680.55 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिन के बंद के मुकाबले 258.80 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 26,652.81 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स का 11 नवंबर के बाद यह उच्च स्तर है। उस समय यह 26,818.82 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 533.84 अंक चढ़ चुका है। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी आज 82.35 अंक 1.01 प्रतिशत बढ़कर 8,224.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,234.25 से 8,139.25 अंक के दायरे में रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version