पटना । भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा नोटबंदी के बाद लगातार ट्वीट कर अपनी बात रख रहे हैं। इसके लिए वे पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी पर परोक्ष रुप से हमला कर रहे हैं। कल उन्होंने जहां नोटबंदी पर ट्वीट कर हंगामा मचा दिया जिसके बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया था जहां जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि वे भाजपा के शत्रु हो सकते हैं लेकिन जदयू के मित्र बनना चाहें तो बन सकते हैं। वहीं भाजपा नेता मंगल पांडे ने ट्वीट कर जवाब दिया था कि उनकी इच्छा हो तो वो कांग्रेस में चले जाएं। इसके बाद आज शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम में पूरी आस्था जताई है और लगातार ट्वीट करते हुए नोटबंदी के लिए पार्टी की कार्ययोजना पर फिर से प्रश्नचिन्ह लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी पीएम मोदी में पूरी आस्था है मैं कालेधन पर लगाम लगाने के लिए उनके उठाए कदम की सराहना करता हूं लेकिन इसके बाद जनता को हो रही परेशानी से भी अवगत हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version