लॉस एंजिलिस: भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ने कहा कि उनके जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव उनकी मां का है और उन्हीं के लिए वह फिल्म ‘‘लॉयन’’ करना चाहते थे। ‘‘लॉयन’’ की प्रशंसा आलोचकों ने भी की है। यह फिल्म एक युवा लड़के सारू ब्रियरली की सच्ची कहानी पर आधारित है जो कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर अपने भाई और मां से बिछड़ जाता है और घर से एक हजार मील दूर पहुंच जाता है।
वर्ष 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत करने वाले पटेल ने सारू की भूमिका निभाई है जिसे ऑस्ट्रेलिया की एक महिला गोद ले लेती है। इनमें उनकी मां की भूमिका निकोल किडमैन ने निभाई है और भारतीय मां की भूमिका में प्रियंका बोस हैं। इसका निर्देशन ग्रेथ डेविस ने किया है और यह 25 नवंबर को रिलीज होगी।