नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में सीमा पार से लगातार हो रही पाकिस्तानी गोलाबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सेना, नौसेना प्रमुख और वायु सेना उप प्रमुख के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी मौजूद थे।
समझा जाता है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति की समीक्षा की जहां पाकिस्तान लगातार सैन्य चौकियों और नागरिक इलाकों पर गोलाबारी कर रहा है। समझा जाता है कि सेना प्रमुख जनरल दलवीर सिंह सुहाग ने मोदी को स्थिति की जानकारी दी और बताया कि पाकिस्तान की ओर से उकसावे से सशस्त्र बल कैसे निपट रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू कश्मीर में एक और जवान शहीद हो गया।