नयी दिल्ली: मोदी सरकार के पाँच सौ और एक हजार रुपये के नोट प्रतिबंधित करने के फैसले से आम लोगों को हो रही परेशानियों का जायजा लेने और पुराने नोट बदलवाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज यहाँ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की संसद मार्ग स्थित शाखा पहुँचे जिससे वहाँ आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्री गाँधी तकरीबन एक घंटे बैंक के अंदर कतार में रहे और इस दौरान मीडिया की बड़ी संख्या में मौजूदगी तथा लोगों की उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ से वास्तव में नोट बदलवाने आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्री गांधी ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
Previous Article20 साल में भारत बन जाएगा आर्थिक महाशक्ति: राजनाथ
Next Article मोदी ने शिंजो आबे के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की