नयी दिल्ली: लगातार सात मुकाबले जीतकर अपराजेय चल रहे भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह को अब अपने प्रोफेशनल करियर की सबसे कड़ी चुनौती मिलने जा रही है जब पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा इंटर कांटिनेंटल सुपर मिडलवैट चैंपियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका 17 दिसंबर को उनसे मुकाबला लड़ेंगे।
विजेन्दर और चेका का यह मुकाबला राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में खेला जाएगा।
तंजानिया के 34 वर्षीय चेका 43 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं जिनमें उन्होंने 17 नॉकआउट सहित 32 मुकाबले जीते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version