मुंबई:  अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा है कि बड़े बजट के बावजूद सुपरहीरो वाली फिल्म ‘‘कृष’’ और ‘‘रा वन’’ का स्तर उनके टीवी शो ‘‘शक्तिमान’’ जैसा नहीं है।खन्ना ने शो में शक्तिमान के साथ-साथ पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री का किरदार अदा किया था। ‘‘नटवरलाल’’ फिल्म का उदाहरण देते हुए अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म के एक गाने ने बच्चों को इतना आकषिर्त किया था कि वो अपने अभिभावकों के साथ इस फिल्म को देखने गए थे। खन्ना ने कहा कि बच्चों को खुश करने का तरीका इस्तेमाल करके आप अभिभावकों को भी फिल्म दिखा सकते हैं और यही तरीका उन्होंने अपने शो में इस्तेमाल किया।

अभिनेता ने कहा, ‘‘उस समय ये कंटेंट मौजूद थे लेकिन कोई भी इसे लेकर नहीं आ रहा था। मैंने शक्तिमान में इसका इस्तेमाल किया। मैंने चार साल तक इंतजार किया कि कोई सुपर हीरो के प्रोजेक्ट पर काम करेगा लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। इसलिए मैंने ‘‘आर्यमान’’ बनाया। आज कृष और रा वन हैं लेकिन अभी तक वो शक्तिमान के स्तर का नहीं हो पाया है।’’ 58 वर्षीय अभिनेता ने पहले कहा था कि वो शक्तिमान को दोबारा टीवी पर लाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। जब अभिनेता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो आज भी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए समर्पित हैं। अभिनेता का कहना था, “हमलोग दूरदर्शन से बातचीत कर रहे हैं और वह हमें समय देने के लिए भी तैयार हैं हम सैटेलाइट चैनल से भी बातचीत कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version