मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 6 महीने के निचले स्तर से उबरते हुए 196 अंक की बढ़त के साथ 25,960 अंक पर पहुंच गया। वहीं घरेलू निवेशकों की व्यापक लिवाली तथा मजबूत वैश्विक संकेतों से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,039.70 अंक के दिन के उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से कुछ नीचे आया और अंत में 0.76 प्रतिशत या 195.64 अंक की बढ़त के साथ 25,960.78 अंक पर बंद हुआ।
इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1,752.54 अंक टूटा था। निफ्टी भी 8,019.05 अंक के दिन के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 73.20 अंक या 0.92 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,002.30 अंक पर बंद हुआ।