वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट में चुनी गई पहली भारतीय अमेरिकी कमला हैरिस ने अटार्नी जनरल के पद के लिए सीनेटर जेफ सेशन्स के चयन के निर्णय को लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है। कमला ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका के अटॉर्नी जनरल की भूमिका को उनके नजरिए से देखने पर मुझे सीनेट सेशंस के नामांकन को लेकर गहरी चिंताएं हैं। मैं, खासकर उन नीतियों को उनके समर्थन के कारण चिंतित हूं जो न्याय विभाग की कार्यप्रणालियों को कमजोर करेंगी। मैं उनके उन विचारों को लेकर चिंतित हूं जो संवैधानिक गारंटी के साथ असंगत हैं।’’
अमेरिकी सीनेट में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली व्यक्ति बनकर इतिहास रचने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की 51 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘सीनेटर सेशन्स भी सीनेट में निष्पक्ष एवं पूर्ण सुनवाई के हकदार हैं और मैं इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहती हूं।’’ कमला की मां भारतीय और पिता जमैका के हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अब तक जिन लोगों को नामित किया है उन्हें उनसे जुड़ी कई चिंताएं है लेकिन सीनेटर सेशन्स का चयन खासतौर पर चिंताजनक है। कैलिफोर्निया की दो बार अटार्नी जनरल रहीं कमला तीन जनवरी 2017 को अमेरिकी सीनेट में शपथ लेंगी।