नोटबंदी के बाद लोग धड़ल्ले से PayTM का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे PayTM के धंधे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद PayTM को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर सवाल दागे हैं. उन्होंने पूछा, ‘नोटबंदी से PayTM के धंधे में जबरदस्त बढ़ोतरी . मोदी जी ने PayTM के लिए AD किया. मोदी जी बताए की उनमें और PayTM में क्या सम्बन्ध है?’ दरअसल पीएम मोदी ने 8 नवंबर को देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी का ऐलान का किया था, जिसके अगले दिन PayTM पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक विज्ञापन लगा था, जिसमें कैश न होने से PayTM इस्तेमाल की सलाह दी गई थी. अब इसी विज्ञापन को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया है.
वहीं नोटबंदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी हमले जारी है. ममता ने ऐलान किया है, ‘मैं कल दिल्ली जाऊंगी और फिर सड़क पर विरोध करूंगी. हम अपने पॉलिटिकल एजेंडा पर कायम रहेंगे’. इससे पहले ममता बनर्जी ने दिल्ली में मार्च निकाल कर नोटबंदी के फैसलों को वापस लेने की मांग की थी. ममता का आरोप है कि सरकार ने बिना तैयारी नोटबंदी को लागू किया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
ममता का कहना है कि नोटबंदी के बाद से केंद्र सरकार अपने 15 बार अपने निर्णयों को वापस ले चुकी है, जो दिखाता है कि केंद्र सरकार नोटबंदी पर कन्फ्यूज है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से मजदूरों, गरीबों, किसानों और घरेलू महिलाओं को सबसे ज्यादा चोट पहुंची है.हालांकि नोटबंदी पर सवाल उठाने से ममता बनर्जी पर सीधा पीएम मोदी ने पलटवार किया. रविवार को आगरा में रैली के दौरान ममता का बगैर नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि चिटफंड के जरिए गरीबों के करोड़ों हड़पने वाले नोटबंदी पर किस मुंह से सवाल उठा रहे हैं. पीएम ने कहा कि ये लड़ाई बेईमानों के खिलाफ है और इसमें हर किसी को सपोर्ट करना चाहिए, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नोटबंदी जरूरी थी.