नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी को लागू किये जाने का उल्लेख करते हुये कहा कि देश के व्यापार जगत को और भारत की अर्थव्यवस्था को नई ताकत देने के लिए सुधार किये जायेंगे।
मोदी ने यहां कारोबारी सुगमता पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने को लेकर लोगों को संशय था कि 01 जुलाई से इसे क्रियान्वित किया जायेगा या नहीं। लेकिन, 01 जुलाई से जब यह लागू हुआ तो व्यापारियों को लगा कि अब मर गये। तब सरकार ने कहा था कि तीन महीने जीएसटी की बारिकियों को देखने दिया जाये क्योंकि हिन्दुस्तान बहुत बड़ा है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में बैठने वालों की समझ ही बेहतर नहीं है, बल्कि देश के सामान्य मानव के पास भी समझ है और उनसे समझने, सीखने, कठिनाइयों का अनुमान लगाने और तीन महीने के बाद जीएसटी पर विस्तृत चर्चा करने की बात कही गयी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन महीने बाद जब जीएसटी परिषद की बैठक हुयी तो उसमें जुलाई के बाद जितनी कठिनाइयां आयी उन पर चर्चा की गयी और समाधान पर काम शुरू किया गया और राज्यों के मंत्रियों तथा अधिकारियों की समितियां बनाईं गयी।
मोदी ने कहा कि 09 और 10 नवंबर को जीएसटी परिषद की बैठक हो रही है उसमें अगर कोई राज्य कठिनाई पैदा नहीं करेगा तो भारत के व्यापार जगत को और देश की आर्थिक व्यवस्था को नई ताकत देने में जो भी सुधार होंगे वे किये जायेंगे।