मुंबई: बाजार में हिस्सेदारी विमान बेड़े की दृष्टि से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के नाम जल्द ही एक कीर्तिमान जुड़ने वाला है. इंडिगो एक हजार दैनिक उड़ानों वाली एयरलाइंस की श्रेणी में शामिल होने जा रही है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह एशिया की पांचवीं एयरलाइन होगी.
सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन (कापा) से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना 1,000 से अधिक रवानगी उड़ानों का परिचालन करने वाली एशिया की पहली तीन एयरलाइंस कंपनियां चीन की हैं. चौथी ऑल निप्पन जापान की है. इंडिगो इस क्रम में पांचवी होगी. भारतीय हवाई जगत के लिए यह गौरव के क्षण हैं
बता दें कि इंडिगो 23 दिसंबर को 1,000 दैनिक उड़ानों की यह उपलब्धि हासिल करेगी. इंडिगो ने बताया कि दिसंबर से वह 1,000 उड़ानें रोजाना संचालित करने का लक्ष्य पूरा कर लेगी. यह एयरलाइन 47 नई उड़ानें शुरू करने जा रही है, जिसमें उसके नेटवर्क पर शुरू की गईं अतिरिक्त उड़ानें भी शामिल हैं. फ़िलहाल इंडिगो के बेड़े में 142 एयरबस ए320 पारिवारिक विमान हैं, जो 46 गंतव्यों के लिए रोजाना 900 उड़ानें भरती हैं.