हितेश कुमार : पटना जिले में कार्यरत एक साथ 15 थाना प्रभारी का मनु महाराज के आदेश पर हुआ तबादला हुआ है. बताया जा रहा है कि शहर में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर यह तबादला किया गया है. कैसर आलम को मोकामा का थाना प्रभारी बनाया गया है. गुलाम सरवर को पीरबहोर थाना प्रभारी बनाया गया है.
रंजित कुमार सिंह को कदमकुंआ थाना का प्रभारी बनाया गया है. रविन्द्र प्रसाद यादव का तबादला पुलिस लाइन, सुबोध कुमार को त्वरित विचारण कोषांग, दीवान एकराम खां को बख्तियारपुर थाना का प्रभारी तथा शंभू यादव को मसौढ़ी थाना का प्रभारी बनाया गया है.