नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर एक बार फिर से शादी कर सकती हैं। करिश्मा पिछले तीन सालों से दिल्ली के बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं। संदीप ने अपनी पत्नी डॉक्टर आश्रिता से साल 2010 में अलग होने की अर्जी डाली थी। अब सात सालों बाद मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी। करिश्मा के लिए अब संदीप से शादी करने का रास्ता साफ हो गया है।
संदीप और अश्रिता का यह तलाक उनकी आपसी सहमति से हुआ है। अश्रिता ने संदीप से तलाक के बदले 2 करोड़ रुपये का मुआवजा लिया है। साथ ही दिल्ली के जिस घर में आश्रिता रहती हैं वो घर भी उनके नाम किया जाएगा। संदीप की 12 और 9 साल की दो बेटियां भी हैं, जो तलाक के बाद अपनी मां के साथ रहेंगी। दोनों ही बेटियों को 3-3 करोड़ रुपये की संपत्ति मिलेगी।
संदीप और करिश्मा 3 साल पहले एक दूसरे के करीब आए थे। उससे पहले करिश्मा दिल्ली के ही एक बिजनेसमैन संजय कपूर की पत्नी थी। लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिकी और तलाकशुदा संजय ने करिश्मा से भी तलाक ले लिया। लंबे अरसे तक दोनों की कानूनी लड़ाई चली आखिरकार 2016 में करिश्मा और संजय ऑफिशियली अलग हो गये। करिश्मा और संजय के भी दो बच्चे हैं। करिश्मा से अलग होने के बाद संजय ने भी तीसरी शादी कर ली है।अब संदीप भी पत्नी से अलग हो गए हैं तो उम्मीद की जा रही है करिश्मा और संदीप जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।