मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| दोपहिया वाहनों के वास्ते कर्ज देने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की लांचिंग रिलायंस कमर्शियल फायनेंस लिमिटेड द्वारा खुदरा क्षेत्र में कर्ज देने के लिहाज से एक अहम कदम है, और पोर्टफोलियो के पुर्नसतुलन के काम में अच्छी प्रगति हो रही है। यह बात कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कही। रिलायंस कमर्शियल फायनेंस के कार्यकारी निदेशक व सीईओ देवांग मोदी ने कहा कि हमने अपनी लंबी अवधि की रणनीति के तहत दूसरी तिमाही में पोर्टफोलियो के पुर्नसतुलन में अच्छी प्रगति दर्ज की है। छोटे व मछोले उपक्रमों के कर्ज में लगातार अच्छी वृद्धि हो रही है और खुदरा क्षेत्र के ऋण के मामले में डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत एक महत्वपूर्ण कदम है।
30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में रिलायंस कमर्शियल फायनेंस ने दो फीसदी सालाना वृद्धि दर के साथ 502 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है।
कंपनी के विवरण के मुताबकि, ऋण बही में 12 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 12,653 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। और प्रबंधन की संपत्ति 30 सितंबर को 16,281 करोड़ रुपये थी। विवरण के अनुसार छोटे व मछोले क्षेत्र के उपक्रमों में 33 फीसदी की वृद्धि दर के साथ समीक्षा अवधि के दौरान कुल अदायगी की राशि 1,606 करोड़ रुपये रही।
30 सितंबर को कंपनी की सकल गैर निष्पादित संपत्ति का अनुपात 4.1 फीसद था।