दलित नेता जिग्नेश मेवाणी गुजरात के नवसारी पहुंच चुके हैं जहां वो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष दलितों के संबंध में अपनी मांगें रखेंगे। यदि कांग्रेस पार्टी उनकी मांगे स्वीकार कर लेती है तो वो उसे बाहर से समर्थन दे सकते हैं। हालांकि जिग्नेश ने कहा है कि वो किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
जिग्नेश ने बयान दिया है कि बीजेपी पाटीदारों को कई बार बातचीत के लिए बुला चुकी है लेकिन दलितों के साथ छूआछूत का भेदभाव बरता जा रहा है। ऐसे में किसी भी पार्टी ने दलितों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया है।
जिग्नेश का कहना है कि कांग्रेस ने भी उन्हें अब तक बातचीत के लिए कभी नहीं बुलाया लेकिन गुजरात के दलितों की ओर से कांग्रेस के समक्ष कुल 17 मांगें रखी गई हैं। चूंकि राहुल गांधी इस समय गुजरात दौरे पर हैं ऐसे उन्होंने दलित नेता जिग्नेश मेवानी को बातचीत के लिए नवसारी बुलाया है।
दलित नेता जिग्नेश और राहुल गांधी की मुलाकात नवसारी में रोड शो के दौरान होगी। जिग्नेशन ये बात खुलकर कह चुके हैं कि वो किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। लेकिन यदि कांग्रेस दलितों की मांगे मान लेती है तो उसे वो बाहर से समर्थन दे सकते हैं।