रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के काठिटाड़ चौक पर रातू पुलिस ने गुरुवार को तीन ट्रक पकड़े. इनमें मवेशियों की तस्करी हो रही थी. बताया जाता है कि जिन तीन ट्रकों को पकड़ा गया, उसमें 28 भैंस और 10 गाय थी.किये गये मवेशियों में कई बछड़े भी हैं.
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रकों में भरकर दुधारू पशुओं को ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आयी और ट्रकों को रोककर मवेशियों को जब्त कर लिया गया.पुलिस ने बताया कि जब्त सभी दुधारू पशुओं को बेड़ो भेज दिया गया है.