झारखंड के बोकारो जिले में शुक्रवार की अहले सुबह 32 वर्षीय दुर्योधन रजवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बता दें कि दुर्योधन रजवार चंदनक्यारी प्रखंड के सियालजोरी थाना क्षेत्र के करमाटांड में इलेक्ट्रोस्टील में ठेकेदारी का कार्य करता था.
इधर, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को उठाने का प्रयास किया, तो लोगों शव को उठाने से रोक दिया.
साथ ही इस दौरान स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. इसी क्रम में सूचना मिलने पर चास एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. इसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भिजवाया.
वहीं संबंधित मामले में मृतक के परिजनों ने दुर्योधन रजवार (मृतक) की हत्या में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी का हाथ होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस संबध मे पंचायत हुई थी. बहरहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. साथ ही परिजनों के बयान पर सभी सगे-संबधियों से मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी है.