देवघर में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में माइनिंग शो के जरिए झारखंड की खनिज सम्पदा को लूटने की तैयारी की जा रही है. इस माइनिंग शो में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. माइनिंग में सिर्फ लूट मची हुई है और कुछ नहीं हो रहा है.
जेवीएम सुप्रीमो ने पार्टी द्वारा शुरू की गई अधिकार और न्याय संघर्ष यात्रा के क्रम में देवघर के चितरा में पत्रकारों से बात करते हुए यह कहा. उन्होंने कहा कि आजतक झारखंड में माइनिंग लीज के नाम पर सिर्फ लूट ही हुई है. इस मौके पर मौजूद पार्टी के प्रधान महासचिव और विधायक प्रदीप यादव ने चितरा कोलियरी में विस्थापितों की समस्या पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सिर्फ चितरा ही नहीं झारखंड के तमाम कोयला खदानों में विस्थापितों की बड़ी समस्या है. सरकार की गलत नीतियों के कारण यह और भी विकट होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि रैयतों की रजामंदी के बगैर खनन के लिए ज़मीन अधिग्रहण किए जाने से ये समस्याएं और भी बढ़ती जा रही हैं. प्रदीप यादव ने कहा कि उनके द्वारा पहले भी विधानसभा में इस सम्बन्ध में सवाल उठाए गए हैं और आगे भी विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा.