पंद्रह दिनों तक घर में कैद वृद्ध महिला का स्थानीय लोग और प्रशासन के अधिकारीयों ने रेस्क्यू करवाया. मुनेश्वर साह ने अपनी बूढ़ी मां को घर में बंद कर अपने परिवार के साथ ससुराल चला गया, जो कि पंजाब में है.
ईटीवी/न्यूज18 हिंदी ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर को देखने के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से आजाद कराया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मामला असरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक निर्दयी पुत्र ने अपनी बूढ़ी मां भुखनी देवी को घर में बंद कर अपने बीबी बच्चों के साथ परदेश चला गया. घर में बंद होने के कारण महिला की हालत जब खराब होने लगी तब उसने घर की छत से पड़ोसियों को घर से बाहर निकालने की गुहार लगाई. इस दौरान वह लगभग 15 दिनों तक घर में कैद रही.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने थाना और स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी. इसके बाद दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी असरगंज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम पहुंचकर घर का ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला. साथ ही इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. सीओ के मुताबिक, ‘मुनेश्वर साह अपनी बूढी मां को घर में बंद कर पिछले पंद्रह दिनों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पंजाब स्थिति होशियारपुर अपने ससुराल चला गया था