नमस्कार, अब से बस कुछ ही देर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच होने वाला है। इस मैच से तय होगा कि कौन सीरीज पर कब्जा करेगा…कौन सीरीज का विजेता होगा। इस मैच के हर पल का हाल…कौन खिलाड़ी कर रहा है कमाल…मुकाबले की हर छोटी से छोटी और बड़ी जानकारी क्रिकेट कंट्री हिंदी आपतक पहुंचाएगा।
टीम इंडिया ने पिछले एक साल में 4 टी20 फाइनल जीते हैं
टीम इंडिया ने कीवी टीम से कभी टी20 सीरीज नहीं जीती
न्यूजीलैंड के पास भी भारत में पहली सीरीज जीतने का मौका
भारत का 50वां अंतर्राष्ट्रीय वेन्यू बनने के लिए तैयार तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड स्टेडियम आज भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे और निर्णायक मैच की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है, वहीं करीबन 3 साल बाद इस राज्य में टी20 क्रिकेट की वापसी हो रही है। राजकोट से केरल पहुंची दोनों टीमों ने कल जमकर अभ्यास किया। मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं, यानि कि खचाखच भरे स्टेडियम में ये निर्णायक टी20 मैच खेला जाएगा। हालांकि बारिश इस रोमांचक मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। कल यहां पूरा दिन बारिश हुई और मौसम विभाग के मुताबिक आज भी बारिश की पूरी उम्मीद है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द नहीं हुआ तो ओवरों की कटौती होना मुमकिन है। वैसे फिलहाल अभी तिरुवनंतपुरम में बारिश नहीं हो रही है और टॉस शाम 6.30 बजे होगा।