शिवसेना और बीजेपी के बीच लगातार तकरार बढ़ती जा रही है। जबर्दस्त तकरारो के बीच शिवसेना ने एक बुकलेट जारी किया है।शिवसेना और भाजपा केंद्र और राज्य की राजनीति में साथ हैं, लेकिन एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जहां कड़ा रुख अपनाया है, वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बड़ी चेतावनी दे दी है। इसी बीच शिवसेना की तरफ से भाजपा के मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी बुकलेट ‘घोटालेबाज भाजपा’ पार्टी पदाधिकारियों को बांटी गई। इस बुकलेट में भाजपा के उन नेताओं के नाम हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
इन नेताओं में जमीन हड़पने का आरोप झेल रहे पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खड़से, स्कूलों के लिए फायरटेंडर खरीदने में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे शिक्षामंत्री विनोद तावड़े तथा तुअर दाल की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश महाजन शामिल हैं।