नई दिल्ली। आदित्य बिरला समूह की एल्यूमिनीयम निर्माता कंपनी हिंडाल्को को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 392.80 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 439.70 करोड़ रुपए की तुलना में 11 प्रतिशत कम है।कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त उसका एकल राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 9,561.90 करोड़ रुपए से बढक़र 10,308.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान उसका कुल खर्च भी 9,351.40 करोड़ रुपए से बढक़र 9,782.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।कंपनी ने कहा, हिंडाल्को ने शानदार कारोबारी प्रदर्शन किया है। कंपनी कर्ज कम कर बैलेंस शीट मजबूत करना जारी रखेगी। कंपनी का कहना है कि इस वर्ष जुलाई और अगस्त में घरेलू मांग कम रही थी। सितंबर से सुधार के संकेत मिलने लगे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version