कथित रूप से चोरी की जानकारी मिलने के बाद आयकल विभाग ने चेन्नई में एआइएडीएमके के जया टीवी और डॉक्‍टर नामधु एमजीआर के ऑफिस पर छापा मारा है। छापा आज यानी गुरूवार की सुबह तकरीबन 6 बजे पड़ा। आयकर विभाग केे 10 अधिकारी अचानक इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के आॅफिस में अपना आई कार्ड दिखाते हुए दाखिल हुए। अधिकारियों के अचानक पहुंचने पर वहां के कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसके अलावा शशिकला के अन्‍य ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे हैं।

फिलहाल जया टीवी की पूरी कमान शशिकला के हाथों में है, जो इस वक्त आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में सजा का रही है। जया टीवी को एआइएडीएमके का माउथपीस कहा जाता है, जिसकी नींव तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय जे जयललिता ने रखी थी।

आयकर विभाग का यह छापा जेल में आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा काट रही शशिकला के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version