झारखंड में नए उद्योगों की स्थापना और उद्योगों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा पूरे राज्य में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत ‘बिजनेस टू गवर्नमेंट’ कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

इसी क्रम में शुक्रवार को झारखंड के सरायकेला जिले में बिजनेस टू गवर्नमेंट कैंप का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिले के आदित्यपुर स्थित आयडा भवन में किया गया था.

इसमें उद्योगों से जुड़ी तमाम समस्याओं के निराकरण पर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बिजली वितरण से संबंधित उद्यमियों की समस्या को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई का निर्देश वरीय पदाधिकारियों को दिया.

इस दौरान करीब 40 से भी ज्यादा बिजली संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई. वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण से संबंधित समस्याओं पर भी परिषद के अध्यक्ष ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि सरकार राज्य में उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने को लेकर प्रयासरत है. इसी क्रम में राज्य भर में इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. अब तक बोकारो, रांची और जमशेदपुर में कैंप आयोजित किए जा चुके हैं.बता दें कि इस कैंप में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के अलावा बिजली विभाग, प्रदूषण नियंत्रण और जियाडा बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए.

झारखंड सरकार के उर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष एके पांडे और राज्य उद्योग निदेशक के रवि कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version