नई दिल्ली : अगर आप भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण अपनी कर को घर से बाहर निकालने में घबराते हैं, तो आपके लिए यह ऑफर शानदार साबित हो सकता है। दरअसल इस ऑफर के तहत आप आपनी कार में फ्री पेट्रोल और डीजल जलवा सकते हैं।

हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको भुगतान करने के तरीके में बदलव करना होगा। दरअसल मोबाइल वॉलेट मोबिक्व‍िक द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर के अगर आप एक तय समय के अंदर पेट्रोल-डीजल के लिए इस मोबाइल वॉलेट का प्रयोग करते है तो आपको 100 फीसदी कैशबैक का फायदा मिल सकता है।

आपको बता दें कि यह ऑफर 20 नवंबर से शुरू हुई है, जो 24 नवंबर को खत्म हो रहा है, इस बीच में आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको शाम के 6 बजे से 9 बजे के बीच ही पेट्रोल-डीजल भरवाना होगा और इसका भुगतान मोबिक्विक मोबाइल वॉलेट से ही करना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 10 रुपये का ईंधन भरवाना होगा। तो वहीं यहां एक झोल भी है कि ऑफर भले ही 100 फीसदी कैशबैक वाला है, लेकिन आपको ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये का कैशबैक ही मिल सकता है।

आपको बता दें कि जब आब तय समय पर ईंधन भरवाएंगे तो आपको एक QR कोड स्कैन कर के इस वॉलेट के जरिये भुगतान करना होगा, इसके बाद आपके वॉलेट में 24 घंटों के भीतर आपका कैशबैक आ जाएगा, इस कैशबैक को आप बाद में फिर से पेट्रोल और डीजल भरने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version