मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को आवास और वाहन ऋण की ब्याज दरों में 5 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की घोषणा की। बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने आवास ऋण की ब्याज दर घटाकर 8.30 फीसदी कर दी है।

इसी प्रकार से वाहन ऋण की ब्याज दरों को घटाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 8.75 फीसदी थी।

इस कटौती के बाद एसबीआई बाजार में सबसे कम दर पर आवास ऋण उपलब्ध कराने वाला बैंक बन गया है। नई दरें 1 नवंबर से प्रभावी होंगी।

वहीं, सभी योग्य वेतनभोगी ग्राहकों के लिए आवास ऋण की प्रभावी दर 30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 8.30 फीसदी होगी।

एसबीआई ने सभी वर्गो में 5 बीपीएस की कटौती की है।

एसबीआई से आवास ऋण लेने पर 8.30 फीसदी की ब्याज दर के अलावा ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।

वहीं, कार ऋण लेनेवाले ग्राहकों को 8.70 फीसदी से लेकर 9.20 फीसदी की दर से यह उपलब्ध होगा, जो पहले 8.75 फीसदी से लेकर 9.25 फीसदी तक था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version